उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

11 सितंबर को देहरादून में लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, इन मामलों का होगा निपटारा - National Lok Adalat in Dehradun

11 सितंबर को देहरादून न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा.

national-lok-adalat-will-be-organized-in-dehradun-court-on-september-11
11 सितंबर को देहरादून में लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत

By

Published : Aug 11, 2021, 5:58 PM IST

देहरादून: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली और उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा 11 सितंबर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक सभी न्यायालय जिला मुख्यालय देहरादून, विकासनगर, ऋषिकेश, डोईवाला और चकराता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. जिसमें विभिन्न वादों का निस्तारण किया जाएगा.

राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी के शमनीय मामले, व्यवहारिक और कुटुंब न्यायालयों के मामले,धारा 138 एनआई एक्ट संबंधित मामले, बैंक और ऋण वसूली से संबंधित मामले, मोटर दुर्घटना प्रतिकर संबंधित मामले, दीवानी, राजस्व और श्रम संबंधित वाद, भूमि अर्जन के वाद, विद्युत और जलकर बिलों के मामले, राजस्व संबंधित वाद, वेतन भत्ते और सेवानिवृत्ति से संबंधित वाद और अन्य मामले जो सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किए जा सकते हैं.

11 सितंबर को देहरादून में लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत

पढ़ें-Weather Update: प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना, मैदान में रहेगी उमस

लोक अदालत में 10 सितंबर तक ऑनलाइन या फिर वकील के द्वारा अपील कर सकते हैं. साथ ही एमवी एक्ट के द्वारा किये गए चालान होने के बाद आरटीओ कार्यालय में जाकर संबंधित चालान का भुगतान करके अपनी पर्ची अपनी सम्बंधित कोर्ट में जमा करें और उस रसीद के आधार पर एमवी एक्ट के चालान निस्तारित हो जायेंगे. लोक अदालत के द्वारा सभी गाड़ी के दस्तावेज वापस कर दिए जाएंगे.

पढ़ें-ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे दूसरे दिन भी बंद, यातायात किया गया डायवर्ट

सिविल जज और उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नेहा कुशवाहा ने बताया लोक अदालत में कोई फाइनल निर्णय होता है तो उसकी कोई अपील नहीं होती. वह निर्णय दोनों पक्षों पर बाध्य होता है. उसके बाद कोई भी पक्ष मुकर नहीं सकता. इस लोक अदालत से समय बचता है. साथ ही पक्षकारों की फीस भी बचती है, इसलिए लोक अदालत जनता के लिए बहुत फायदेमंद है.

पढ़ें-उत्तराखंड में बारिश से बुरा हाल, बदरीनाथ हाईवे सहित प्रदेश की 135 सड़कें बंद

उन्होंने बताया इस बार उच्च न्यायालय द्वारा आदेश पारित किए गए हैं कि सभी कोर्ट खुली हुई हैं, लोक अदालत इस बार वर्चुअल न होकर कोर्ट में होगी. वहीं, अगर कोई मेल पर आवेदन कर रहा है तो उसका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details