देहरादून: प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. ऐसे में भूस्खलन की वजह से नेशनल हाईवे भी बंद है. वहीं, सड़क बह जाने के कारण ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग 108 भिन्नू के पास बंद है. जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है. जबकि, जुड़ों के पास सड़क अवरूद्ध होने के कारण धरासू-यमुनोत्री राजमार्ग 94 पर भी यातायात बाधित है. जिससे आम लोगों को आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना पड़ रहा है.
बता दें कि बारिश के बाद गंगोत्री व बदरीनाथ राजमार्ग के अलावा कई ग्रामीण सड़कें बंद है. जिसकी वजह से आम लोगों की आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश के प्रमुख दो राजमार्गों में राजमार्ग 94 (गंगोत्री हाईवे) फकोट में भिन्नु गांव के पास लगभग 35 मीटर सड़क बह जाने व राजमार्ग 58 (बदरीनाथ हाईवे) अतिवृष्टि के कारण विभिन्न स्थानों पर रोड ब्लॉक होने से देहरादून-ऋषिकेश जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, बारिश के बीच आम लोगों की सुरक्षा का देखते हुये जिला प्रशासन ने एनएच 94 व 58 को सामान्य होने तक तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है. यहां दूसरे दिन भी आवाजाही प्रतिबंधित रखी गई है. टिहरी डीएम ईवा श्रीवास्तव ने बीआरओ व एनएच के अधिकारियों को दोनों राजमार्गों को जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिये हैं.
पढ़ें:उत्तराखंड में दो दिन का यलो अलर्ट जारी, उधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड