हरिद्वार: सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर एक साथ 18 हाथियों के बड़े झुंड के आने से हड़कंप मच गया. हाथियों का झुंड हरिद्वार के श्यामपुर एरिया में राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे जंगल में अभी तक डटा हुआ है. वन प्रभाग के श्यामपुर रेंज में हाथियों का यह झुंड अपने नियमित कॉरिडोर पर चहलकदमी करता दिखाई दिया. हाथियों के झुंड के कारण हाईवे पर आज सुबह से ही जाम लगा हुआ है. फिलहाल वन विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. हरिद्वार और श्यामपुर रेंज की टीम को मौके पर बुलाया गया है. वन प्रभाग हाईवे पर लोगों को हाथियों से बचने की चेतावनी दे रहे है.
आम तौर पर हाथियों का यह झुंड रोजाना हाईवे से सटे जंगल से निकल हाईवे को पार कर सुबह ही दूसरे जंगल की ओर चला जाता था, मगर आज दोपहर के बाद भी हाथियों का झुंड यहां से निकलने को तैयार नहीं है. हाथियों का झुंड नजदीक ही एक पोखर में मस्ती करता हुआ नजर आ रहा है. हाथियों के झुंड में छोटे बच्चे भी शामिल हैं. वन प्रभाग हाथियों के झुंड को देखते हुए पूरी एहतियात बरत रहा है.