उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'तानाशाही हुकूमत हमारे हौसलों को नहीं कुचल पाएगी', पुलिस हिरासत से हरदा की हुंकार

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में आज दिल्ली में कांग्रेस के बड़े नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) भी दिल्ली पुलिस की हिरासत में थे, वे भी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे.

Harish Rawat
Harish Rawat

By

Published : Jul 26, 2022, 5:42 PM IST

Updated : Jul 26, 2022, 7:56 PM IST

देहरादून:नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के मामले में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मंगलवार को भी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने पूछताछ की. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की इस कार्रवाई का कांग्रेसियों ने विरोध किया. दिल्ली में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने भी कांग्रेस के बडे़ नेताओं ने मार्च निकाला था, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया और हिरासत में ले लिया है. दिल्ली पुलिस हरीश रावत ने समेत अन्य नेताओं को थाने लेकर गई, जहां उन्हें कई घंटे हिरासत में रखा गया.

तानाशाही हुकूमत हमारे हौसलों को नहीं कुचल पाएगी: हिरासत में लिए जाने पर हरीश रावत (Harish Rawat) ने ट्वीट करके मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि संघर्ष हमारा इतिहास है, संघर्ष हमारा विश्वास है. तानाशाही हुकूमत यूं हिरासत में लेकर हमारे हौसलों को नहीं कुचल पाएगी. सत्याग्रह जारी है. कांग्रेसजन पूरे देश भर में एक सत्याग्रही के रूप में अपना आक्रोश प्रकट कर रहे हैं आक्रोश इस बात का है कि लोकतंत्र को समाप्त किया जा रहा है. ये सत्याग्रह लोकतंत्र की रक्षा के लिए है.

पुलिस हिरासत से हरदा की हुंकार
पढ़ें- नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी कार्यालय में सोनिया गांधी से पूछताछ का दूसरा दौर जारी

राहुल गांधी भी हिरासत में:दिल्ली पुलिस ने राहुल को विजय चौक पर हिरासत में लिया, जहां कांग्रेस के तमाम सांसद सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ का विरोध कर रहे हैं. राहुल को बस से पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. हिरासत में लिए जाने से पहले राहुल गांधी ने कहा, ‘यहां (विजय चौक पर) सभी कांग्रेस सांसद आए थे. उन्होंने बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर बात की. लेकिन पुलिस हमें यहां बैठने नहीं दे रही हैं. संसद के भीतर चर्चा की इजाजत नहीं है और यहां पुलिस हमें गिरफ्तार कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 26, 2022, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details