देहरादूनः कोरोना से जंग जीतने के बाद राज्य मंत्री रेखा आर्य एक बार फिर अपना कार्यभार संभाल चुकी हैं. ऐसे में आगामी 24 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है.
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सम्मानित होंगी उत्तराखंड की 160 मेधावी छात्राएं
24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग प्रदेश की 160 मेधावी छात्राओं को सम्मानित करेगा.
24 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिला और ब्लॉक स्तर की कक्षा 10वीं और 12वीं की मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा. हालांकि, यह सम्मान क्या होगा, अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन सम्मानित की जाने वाली बालिकाओं का चयन कर लिया गया है.
पढ़ेंः रेखा आर्य ने नंदा-गौरा कन्याधन योजना के लिए बढ़ाई अंतिम तारीख, कहा-कार्यशैली बदलें अधिकारी
ईटीवी भारत से बात करते हुए राज्य मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि इस बार राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्रदेश के जिला और ब्लॉक स्तर की 160 मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा. ये मेधावी छात्राएं विशेषकर प्रदेश के सरकारी स्कूलों की होंगी, जिन्होंने उत्तराखंड बोर्ड से परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की है.