उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसानों के लिए किया जाए राष्ट्रीय किसान आयोग का गठन: सुरेंद्र सिंह

सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट राणा सुरेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार के कृषि बिल का समर्थन किया है. उनका कहना है कि जो इस बिल का विरोध कर रहें हैं वो सरकार का नहीं बल्कि किसानों का विरोध कर रहे हैं.

advocate-rana-surendra-singh
एडवोकेट राणा सुरेंद्र सिंह

By

Published : Sep 30, 2020, 5:07 PM IST

Updated : Sep 30, 2020, 10:15 PM IST

ऋषिकेश:सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट राणा सुरेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार से राष्ट्रीय किसान आयोग का गठन करने की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को एक पत्र भेजा है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के कृषि बिल का भी समर्थन किया है.

राष्ट्रीय किसान आयोग के गठन की मांग.

केंद्र सरकार के कृषि बिल का जहां एक ओर कांग्रेस और अन्य संगठन लगातार विरोध रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने बिल को किसानों के समर्थन में बताया है. यूनियन के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट राणा सुरेंद्र सिंह ने विरोध करने वालों को किसानों को विरोधी बताया है.

पढ़ें-उत्तरकाशी को मिला सोलर और पिरूल प्लांट का तोहफा, CM ने किया लोकार्पण

राणा सुरेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार से राष्ट्रीय किसान आयोग का गठन करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने आयोग में किसान वर्ग के अधिकारियों को कमान सौंपने की बात कही है. सुरेंद्र सिंह का दावा है कि अगर आयोग का गठन होता है तो किसानों को फसल पैदावार और आमदनी में इसका लाभ मिलेगा.

Last Updated : Sep 30, 2020, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details