देहरादून: नेशनल एसोसिएशन फॉर पेरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और राज्य महिला आयोग को ई-मेल से शिकायती पत्र भेजा है. उन्होंने निजी और प्राइवेट स्कूलों द्वारा चलाई जा रही ऑनलाइन क्लासेज पर तत्काल रोक लगाने की अपील की है. एसोसिएशन का कहना है कि इससे बच्चों को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से गुजरना पड़ रहा है.
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अधिकतर निजी, सरकारी कार्यालय और प्रतिष्ठान बंद हैं. इस महामारी से हुए लॉकडाउन में हजारों लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं. लेकिन, राज्य सरकार की तरफ से दिए गए शासनादेश को देखते हुए सभी निजी और प्राइवेट स्कूलों ने ऑनलाइन क्लासेस आरंभ कर दी हैं.