देहरादूनःपरेड ग्राउंड में पांच दिवसीय राष्ट्रीय आरोग्य मेले का आयोजन होने जा रहा है. यह मेला 12 फरवरी से 16 फरवरी तक चलेगा. जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर आमजन को स्वस्थ रहने और बीमारियों के इलाज से संबंधित निशुल्क परामर्श देंगे. साथ ही मेले में प्राचीन चिकित्सा पद्धति के इस्तेमाल की जानकारी और इसके लाभ को लेकर चर्चा भी की जाएगी.
आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि केंद्रीय आयुष मंत्रालय की ओर से हर साल आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है. इस बार इस आरोग्य मेले की मेजबानी का मौका उत्तराखंड को मिला है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की धरती आयुर्वेदिक के जनक चरक ऋषि की धरती है. चरक संहिता के बिना आयुर्वेद की कल्पना नहीं की जा सकती है.