देहरादून:बीजेपी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के नैनीताल से चुनाव लड़ने के चलते नरेश बंसल को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. ऐसे में आज नरेश बंसल के बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी से नवाजे जाने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में नरेश बंसल ने कहा कि एक बार फिर बीजेपी प्रचंड बहुमत से सत्ता में काबिज होगी, क्योंकि जनता बीजेपी पर अपना पूरा विश्वास बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता लगातार केंद्र और राज्य की नीतियों को घर-घर पहुंचाने का काम कर रहे है.