ऋषिकेश:नरेंद्रनगर वन प्रभाग (Narendranagar Forest Division) अंतर्गत रिहायशी इलाकों में गुलदार की धमक रोकने के लिए वन विभाग ने कमर कस ली है. वन विभाग का दावा है कि जल्दी ही ऐसे इंतजाम किए जाएंगे जिससे कि गुलदार रिहाइशी इलाकों की ओर रुख न करें.
दरअसल, चार्ज संभालने के बाद नरेंद्रनगर वन प्रभाग (Narendranagar Forest Division) के डीएफओ राजीव धीमान (Narendranagar DFO Rajeev Dhiman) ने बताया कि गुलदार को रिहायशी इलाकों में घुसने से रोकना उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने अपनी पूरी वन विभाग की टीम को इस बाबत अलर्ट कर दिया है. रात के साथ-साथ दिन में भी वन कर्मियों को गश्त करने के लिए निर्देशित किया गया है. गुलदार आखिरकार रिहायशी इलाकों का रुख क्यों कर रहे हैं, इसे जानने की कोशिश की जा रही है.