ऋषिकेश: फायर सीजन को देखते हुए नरेंद्र नगर वन प्रभाग अलर्ट मोड पर है. अधिकारियों द्वारा सभी रेंज क्षेत्राधिकारियों को वनों को आग से बचाने के लिए उचित व्यवस्था करने के लिए आदेशित किया गया है. जंगलों से सटे ग्रामीणों क्षेत्रों में लोगों को इसके लिए जागरूक भी किया जा रहा है.
गर्मी का मौसम आते ही जंगलों में आग लगने की घटनायें बढ़ जाती हैं. इसे देखते हुए नरेंद्र नगर वन प्रभाग अभी से सजग हो गया है. वन प्रभाग लगातार जंगलों से सटे इलाकों में साउंड सिस्टम से अनाउंसमेंट करते हुए जंगलों में लगने वाली आग के बारे में लोगों को जागरूक कर रहा है. इसके साथ ही वनकर्मियों, रेंज क्षेत्राधिकारियों को भी फायर सीजन के लिए तैयार रहने के निर्देश दे दिये गये हैं.
पढ़ें-श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में हो सकेगा कोरोना टेस्ट, अनुमति का इंतजार