उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नरेंद्र मोदी सेना का राष्ट्रीय अधिवेशन कल, दोहराया जाएगा पीएम का संकल्प

देहरादून में कल नरेंद्र मोदी सेना राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित करेगा. इस अधिवेशन में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जन-जन को जागरूक करने की दिशा में विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी.

etv bharat
सरकार की योजनाओं से कराएंगे रूबरू

By

Published : Nov 21, 2020, 7:09 PM IST

Updated : Nov 21, 2020, 7:19 PM IST

देहरादून:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाने के उद्देश्य से रविवार को नरेंद्र मोदी सेना का राष्ट्रीय अधिवेशन नगर निगम के टाउन हॉल में होने जा रहा है. इसके तहत आज शाम नरेंद्र मोदी सेना की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई, जबकि 22 नवंबर को खुला राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा.

सरकार की योजनाओं से कराएंगे रूबरू

नरेंद्र मोदी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष देव शुक्ला का कहना है कि अधिवेशन में मोदी भक्तों की मौजूदगी रहेगी. जिसमें दो दिन चिंतन-मंथन किया जाएगा और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दोहराया जाएगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सेना ने मोदी सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम किया है और आगे भी इस काम को जारी रखेगी. उन्होंने बताया कि अधिवेशन में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जन जन तक जागरूक करने की दिशा में विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ें :देहरादून में स्मार्ट सिटी कार्य के चलते 23 नवंबर तक ट्रैफिक रूट डायवर्ट

बता दें कि नरेंद्र मोदी सेना का राष्ट्रीय अधिवेशन कल नगर निगम के टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दोहराया जाएगा.

Last Updated : Nov 21, 2020, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details