देहरादून: नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में उत्तराखंड से पलायन का मुद्दा उठाया है. इसके साथ ही सांसद ने खाली हो चुके गांवों को फिर से बसाने के लिए आर्थिक पैकेज की मांग की है. शून्यकाल में सांसद अजय भट्ट ने सदन में बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड में 1,582 गांव पलायन के कारण खाली हो चुके हैं. इन गांवों के अधिकांश लोग रोजगार की तलाश में शहरों की ओर पलायन कर चुके हैं.
अजय भट्ट ने कहा कि सामरिक दृष्टि से सीमावर्ती गांवों का खाली होना गंभीर विषय है. अजय भट्ट ने इन गांवों को फिर बसाए जाने की मांग उठाते हुए कहा कि जो लोग रोजगार की तलाश में बाहर चले गये हैं. उन्हें दोबारा पहाड़ों में वापस बुलाया जाए. इसके लिए अजय भट्ट ने सरकार से आर्थिक पैकेज की मांग की है. जिससे शिक्षा, चिकित्सा, सड़क आदि बुनियादी सुविधाओं के साथ ही रोजगार के साधन भी इन गांवों में मुहैया हो सके.