उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा में सांसद अजय भट्ट ने उठाया पलायन का मुद्दा, आर्थिक पैकेज की रखी मांग - लोकसभा में सांसद अजय भट्ट ने उठाया पलायन का मुद्दा

नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में पहाड़ों से पलायन का मुद्दा उठाया है. इसके साथ ही गांवों को फिर से बसाने के लिए आर्थिक पैकेज की मांग की है.

MP Ajay Bhatt
लोकसभा में सांसद अजय भट्ट ने उठाया पलायन का मुद्दा

By

Published : Sep 23, 2020, 10:17 PM IST

देहरादून: नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में उत्तराखंड से पलायन का मुद्दा उठाया है. इसके साथ ही सांसद ने खाली हो चुके गांवों को फिर से बसाने के लिए आर्थिक पैकेज की मांग की है. शून्यकाल में सांसद अजय भट्ट ने सदन में बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड में 1,582 गांव पलायन के कारण खाली हो चुके हैं. इन गांवों के अधिकांश लोग रोजगार की तलाश में शहरों की ओर पलायन कर चुके हैं.

अजय भट्ट ने कहा कि सामरिक दृष्टि से सीमावर्ती गांवों का खाली होना गंभीर विषय है. अजय भट्ट ने इन गांवों को फिर बसाए जाने की मांग उठाते हुए कहा कि जो लोग रोजगार की तलाश में बाहर चले गये हैं. उन्हें दोबारा पहाड़ों में वापस बुलाया जाए. इसके लिए अजय भट्ट ने सरकार से आर्थिक पैकेज की मांग की है. जिससे शिक्षा, चिकित्सा, सड़क आदि बुनियादी सुविधाओं के साथ ही रोजगार के साधन भी इन गांवों में मुहैया हो सके.

ये भी पढ़ें:रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

सांसद भट्ट ने कहा कि इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है. उत्तराखंड की सीमाएं चीन और नेपाल से मिलती हैं. सीमाओं का मजबूत होना वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए बहुत ही आवश्यक है. इससे पूर्व सांसद भट्ट ने काशीपुर में फ्लाईओवर निर्माण का मुद्दा भी सदन में जोर-शोर से उठाया था और फ्लाईओवर निर्माण जल्द पूरा कराने की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details