उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नन्हीं दुनिया की सृजनात्मक होली, गरबा ने मोहा मन - nanhi duniya samajsewi sanstha news

नन्हीं दुनिया समाजसेवी संस्था द्वारा सृजनात्मक व सादे तरीके से होली मनायी गयी. रंगारंग गरबा की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया. 'मत मारो श्याम पिचकारी' रंगशाला के कलाकारों की प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.

nanhi duniya samajsewi sanstha holi celebration
होली कार्यक्रम का आयोजन.

By

Published : Mar 29, 2021, 1:41 PM IST

देहरादून:नन्हीं दुनिया समाजसेवी संस्था ने मदर हाउस 10 इंदर रोड पर होली मनायी. नन्हीं दुनिया में सृजनात्मक व सादे तरीके से त्योहारों को मनाते हैं. होली के इस पावन पर्व पर सात्विका गोयल ने रंगशाला के कलाकारों के साथ मिलकर कागजों की तितलियां, मटकियां, पतंगों, रंगोली से प्रांगण को सजाया, जो खुशहाली का संदेश दे रहा था.

कार्यक्रम का शुभारंभ विशेष अतिथि चमन लाल अरोड़ा समाजसेवी एवं दनूता शिक्षाविद ने किया. मौज मस्ती से भरे इस उत्सव में कलाकारों ने संगीत की धुन पर विभिन्न रंगों से भरी पेंटिंग बनाई. रंगारंग गरबा की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया. 'मत मारो श्याम पिचकारी' रंगशाला के कलाकारों की प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. नन्हीं दुनिया की मुख्य प्रवर्तक किरण गोयल ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा, नन्हीं दुनिया इस वर्ष समाज सेवा में समर्पित 75 वें वर्ष में प्रवेश करने जा रही है.

यह भी पढ़ें-धूमधाम से मनाया जा रहा है रंगों का त्योहार होली, आपकी राशि अनुसार ये रंग रहेंगे खास

उन्होंने कहा कि अनगिनत लोगों के शुभकामनाओं और सहयोग से हम आगे बढ़ते चले जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि विभोर स्वरूप , डिप्टी जनरल मैनेजर, भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के अथक सहयोग से नन्हीं दुनिया को कंप्यूटर्स दिए गए हैं. इससे कंप्यूटर्स क्षेत्र में भी बच्चे आगे बढ़ सकेंगे. उत्सव में कोरोना के नियमों का विशेष ध्यान रखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details