उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वेक्षण: नंदप्रयाग न.पंचायत को पहला स्थान, उत्तरी राज्यों में उत्तराखंड तीसरे पायदान पर

नगर पंचायत नंदप्रयाग को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में पहला स्थान मिला है. देशभर की स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट में उत्तराखंड का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है. पिछले साल 19वें पायदान पर मौजूद उत्तराखंड को इस बार देश के उत्तरी राज्यों में तीसरे स्थान मिला है. उत्तराखंड प्रदेश भाजपा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है.

dehradun
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में उत्तराखंड का रहा अच्छा प्रदर्शन.

By

Published : Aug 20, 2020, 1:22 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 7:02 PM IST

नई दिल्ली/चमोली: वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण के पांचवें संस्करण स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में चमोली जिले की नगर पंचायत नंदप्रयाग को स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में पहला स्थान मिला है. नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. हिमानी वैष्णव को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ऑनलाइन स्वच्छता अवार्ड देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही स्वच्छता के मामले में देश के उत्तरी राज्यों में उत्तराखंड को तीसरा स्थान मिला है.

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में उत्तराखंड का रहा अच्छा प्रदर्शन.

नगर क्षेत्र में सफाई को लेकर हुए सर्वे में नंदप्रयाग को देश में प्रथम स्थान मिला है. ऑनलाइन वोट के माध्यम से सफाई को लेकर सवाल भी पूछे गए थे. पूछे गए 10 सवालों में लोगों ने नंद्रप्रयाग की सफाई व्यवस्था को बेहतर बताते हुए सर्वाधिक वोट दिए. इस ऑनलाइन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून एनआइसी में हिमानी वैष्णव को सम्मान पत्र प्रदान किया.

पढ़ें-दिल्ली: उत्तरी निगम को मिला ODF टैग, स्वच्छता सर्वेक्षण में 127वां रैंक

गौर हो कि नंदप्रयाग में स्वच्छता को लेकर अप्रैल 2019 में अखिल भारतीय स्तर पर स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हुआ था, जो 31 जनवरी 2020 तक चला था. इसके तहत केंद्र सरकार की टीम ने दो बार नगर का निरीक्षण भी किया था, साथ ही ऑनलाइन सर्वे भी किया गया था.

नंदप्रयाग को मिला देशभर में पहला स्थान

इसके साथ ही सर्वेक्षण रिपोर्ट में उत्तराखंड का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. पिछले साल 19वें पायदान पर मौजूद उत्तराखंड इस बार देश के उत्तरी राज्यों में तीसरे स्थान पर आया है. उत्तराखंड प्रदेश भाजपा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. प्रदेश उपाध्यक्ष खजान दास ने कहा है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के सभी शहरी निकायों में स्वच्छता के तमाम कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने नंदप्रयाग नगर पालिका को भी बधाई दी.

नंदप्रयाग को मिला देशभर में पहला स्थान

गौर हो कि लगातार चौथे साल मध्यप्रदेश का इंदौर शहर, देश का सबसे स्वच्छ शहर बना है. दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और तीसरे नंबर पर नवी मुंबई है. इसके साथ ही वाराणसी गंगा नदी के किनारे बसा सबसे साफ शहर घोषित हुआ है. शहरी विकास मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, जालंधर कैंट देश का सबसे स्वच्छ कैंट एरिया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details