उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिव्यांगों की मुख्यमंत्री से गुहार, रोजगार के लिए निकाले भर्तियां - देहरादून के गांधी पार्क दिव्यांगों ने प्रदर्शन किया

नंदा देवी निर्धन दिव्यांग कल्याण समिति ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से रोजगार देने के लिए भर्तियां निकालने की गुहार लगाई है.

Protest in Dehradun
दिव्यांगों की मुख्यमंत्री से गुहार

By

Published : Sep 7, 2020, 8:33 PM IST

देहरादून: नंदा देवी निर्धन दिव्यांग कल्याण समिति के नेतृत्व में देहरादून के गांधी पार्क दिव्यांगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान दिव्यांगों ने सरकार से रोजगार देने की मांग की है. दिव्यांगों के इस आंदोलन में कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय भी शामिल हुए.

दिव्यांगों का कहना है कि पूर्व की सरकारों द्वारा लगातार दिव्यांगों के रोजगार को लेकर भर्तियां निकाली जाती रहीं. लेकिन इस सरकार में दिव्यांगों के रोजगार के लिए कोई पहल नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के आईजी जेल भी हुए क्वारंटाइन, सीए को हुआ है कोरोना

वहीं, दिव्यांगों के आंदोलन में शामिल किशोर उपाध्याय ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने दिव्यांगों के लिए कई पदों पर भर्तियां निकाली थी. जिसमें सैकड़ों की संख्या में दिव्यांगजनों को रोजगार मिला था. लेकिन मौजूदा सरकार केवल दिव्यांगों के नाम पर वाहवाही लूट रही है और रोजगार के नाम पर सरकार के हाथ हमेशा खाली नजर आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details