देहरादून: नंदा देवी निर्धन दिव्यांग कल्याण समिति के नेतृत्व में देहरादून के गांधी पार्क दिव्यांगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान दिव्यांगों ने सरकार से रोजगार देने की मांग की है. दिव्यांगों के इस आंदोलन में कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय भी शामिल हुए.
दिव्यांगों का कहना है कि पूर्व की सरकारों द्वारा लगातार दिव्यांगों के रोजगार को लेकर भर्तियां निकाली जाती रहीं. लेकिन इस सरकार में दिव्यांगों के रोजगार के लिए कोई पहल नहीं की गई है.