देहरादून:हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और राजौरी जिले में देहरादून के तीन लाल शहीद हुए थे. इन जवानों की शहादत को याद रखने के लिए देहरादून नगर निगम शहर की सड़कों और चौराहों के नामशहीदों के नाम पर रखे जाएगे.
शहीदों के नाम पर होगी देहरादून की सड़कें पढ़ें-आधुनिक खेती से बढ़ी गन्ने की पैदावार, चीनी मिल की रिकवरी बढ़ी
देहरादून मेयर सुनील गामा ने तय किया है कि शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट, शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल और शहीद मोहनलाल रतूड़ी के नाम पर उनके इलाके की सड़क और चौराहे का नाम रखा जाएगा. आगामी 28 फरवरी को होने वाली बोर्ड बैठक में इस पर प्रस्ताव लाया जाएगा. बता दें कि किसी भी शहीद, महान व्यक्ति आदि के नाम पर सड़क, चौराहे का नाम रखने का अधिकार नगर निगम बोर्ड का होता है. इसके लिए बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाना होता है.
पढ़ें-रुद्रपुर में श्रमिकों को अब आसानी से मिलेगा सस्ता इलाज, ESIC अस्पताल का हुआ शुभारंभ
देहरादून के पथरी चौकका नाम बदलकर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान मोहनलाल रतूड़ी के नाम पर रखा जाएगा. पथरी चौक के पास ही विद्या विहार में शहीद मोहनलाल रतूड़ी के बड़े भाई का आवास है. इसलिए इस वार्ड के अंतर्गत आने वाले पथरी चौक का नाम बदलकर शहीद मोहनलाल रतूड़ी के नाम पर रखा जायेगा.
रजौरी IED ब्लास्ट में शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्ट का घर नेहरू कॉलोनी के लक्ष्मी रोड चौराहा से धर्मपुर एसबीआई शाखा के बीच पड़ता है. इसलिए नेहरू कॉलोनी लक्ष्मी रोड चौराहे का नाम शहीद बिष्ट के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में लाया जाएगा.
पुलवामा मुठभेड़ में शहीद हुए शहीद मेजर विभूति शंकर ढोंडियाल का घर नेशविला रोड से डंगवाल मार्ग के बीच पड़ता है. इसीलिए डंगवाल मार्ग का नाम बदलकर शहीद विभूति शंकर ढोंडियाल मार्ग रखा जाएगा.