उत्तराखंड

uttarakhand

नमामि गंगे प्रदेश प्रकल्प ने किया पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

By

Published : Oct 4, 2020, 7:59 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 5:59 PM IST

ऋषिकेश में श्यामपुर हाट बाजार के निकट दाल मिल के पास नमामि गंगे प्रदेश प्रकल्प ने पौधारोपण किया.

rishikesh
नमामि गंगे प्रदेश प्रकल्प ने किया पौधारोपण

ऋषिकेश: नमामि गंगे प्रदेश प्रकल्प उत्तराखंड द्वारा आज श्यामपुर हाट बाजार के निकट दाल मिल के पास पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश संयोजक कपिल गुप्ता के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया. इस मौके पर संत ईश्वर दास और महापौर अनिता ममगाईं ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

महिलाओं ने किया पौधारोपण

मुख्य अतिथि संत ईश्वर दास ने कहा वृक्ष लगाने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा का भी इंतजाम होना चाहिए. प्रत्येक व्यक्ति वृक्ष लगाए ताकि हम अपने लिए अच्छे भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य का निर्माण कर सकें. पर्यावरण की रक्षा करना प्रत्येक प्राणी का दायित्व है. अतः हमें अपना दायित्व पूरी निष्ठा के साथ निभाना चाहिए. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्य वक्ता रीसेंबल भाई ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा हेतु हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने के साथ-साथ संचय एवं पक्षियों का संरक्षण करना चाहिए.

ऋषिकेश में किया गया पौधारोपण
नमामि गंगे प्रदेश प्रकल्प ने किया पौधारोपण.

ये भी पढ़ें:पहाड़ का दर्द: बीमार महिला को 16 किलोमीटर कंधे पर लादकर पहुंचाया अस्पताल

कार्यक्रम में ऋषिकेश मेयर अनीता ममगाईं ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना हम सभी का उद्देश्य होना चाहिए. ताकि हम एक स्वच्छ वातावरण में रह सके. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है. सभी को पर्यावरण के संरक्षण के लिए आगे बढ़कर वृक्षारोपण करना चाहिए.

Last Updated : Oct 18, 2020, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details