देहरादून: बीते पांच माह से वेतन न मिलने से परेशान चल रहे उत्तराखंड रोडवेज के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. नैनीताल हाई कोर्ट ने उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंधन को अगले 4 दिनों में कर्मचारियों के जून माह के वेतन का भुगतान करने को कहा गया है.
बता दें कि निगम प्रबंधन की ओर से अपने कर्मचारियों के वेतन का भुगतान न किए जाने के चलते उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी की ओर से उच्च न्यायालय नैनीताल में रिट याचिका डाली गई थी. जिसमें लंबित वेतन का भुगतान उत्तर प्रदेश परिवहन निगम से उत्तराखंड परिवहन को मिलने वाली परिसंपत्तियों के बंटवारे की धनराशि से करने की बात कही गई थी.