हल्द्वानी: जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा है कि ऐसा देखने में आ रहा है कि कई सामाजिक संस्थायें व स्थानीय लोग एक ही जगह अथवा एक ही मोहल्लों मे पका-पकाया भोजन बार-बार वितरित कर रहे हैं. जिससे गर्मी के चलते भोजन से बीमारी होने का खतरा बढ़ रहा है.
हल्द्वानी: डीएम का फरमान- गरीबों को पका भोजन दिया तो खैर नहीं - कोरोना वायरस न्यूज़
जिलाधिकारी ने कहा है कि जिन संस्थाओं को लॉकडाउन के दौरान गरीबों को पका खाना बांटने की इजाजत है, सिर्फ वही भोजन दें, बाकी लोग नहीं.
उन्होंने कहा कि जिन स्वयंसेवी संस्थाओं को प्रशासन द्वारा पका-पकाया भोजन वितरण हेतु पास जारी किये गये हैं. वही संस्थायें गरीब असहाय लोगों को भोजन वितरित करेंगे. बिना प्रशासन द्वारा जारी पास के कोई भी संस्था अथवा व्यक्ति खाद्य पदार्थ वितरित करते हुये पाये जायेंगे तो उनके खिलाफ लॉकडाउन प्रतिबंध एवं आपदा अधिनियम की धाराओं के तहत कड़ी कारवाई की जायेगी.
पढ़े: उत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच रोज आठ से एक बजे तक खुलेंगे बैंक
डीएम ने स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील की है कि जो गरीब जरूरतमंदों को खाद्य पदार्थ देना चाहते हैं वे पका- पकाया भोजन की जगह कच्चा खाद्य पदार्थ प्रशासन को उपलब्ध करायें ताकि प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की जा सके.