देहरादून:उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति पहले से ही कुछ खास ठीक नहीं है. वहीं, डॉक्टर अपने कार्यस्थल पर ना जाकर स्वास्थ्य विभाग की सुविधाओं को लचर करने की कवायत में जुटे हुए हैं. जिसको देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. दरअसल, लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे आयुर्वेदिक चिकित्सा के तीन डॉक्टरों हरमीत कौर, डॉ प्रीति सारस्वत और डॉ. सर्वान्स मालवीय की सेवाएं समाप्त करने के प्रस्ताव पर सीएम धामी ने सहमति जता दी है.
बेरीनाग क्षेत्र को नगर पालिका परिषद की सौगातपिथौरागढ़ की नगर पंचायत बेरीनाग को नगर पालिका परिषद बेरीनाग के रूप में गठित किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहमति जता दी है. साथ ही शासन ने नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम और नैनीताल के वार्डों के परिसीमन को लेकर भी तमाम जरूरी निर्देश जारी किए हैं.
30 अगस्त को महिलाओं को मिलेगा निशुल्क यात्रा का लाभ:30 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश की महिलाओं को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा का लाभ दिया जाएगा. जिस संबंध में सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी ने प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम को निर्देश भी जारी कर दिए हैं.