उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी के विकास को लेकर नगर पालिका परिषद बोर्ड ने किया बैठक का आयोजन - Mussoorie Municipal Council Board

मसूरी में विकास को लेकर नगर पालिका परिषद बोर्ड ने बैठक का आयोजन किया. इस दौरान पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने टैक्स बकायदारों को रिकवरी नोटिस भेजने के लिए पालिका के अधिकारियों को आदेश दिए हैं.

मसूरी में विकास को लेकर नगर पालिका परिषद बोर्ड ने किया बैठक का आयोजन.

By

Published : Sep 27, 2019, 11:43 PM IST

मसूरी: नगर पालिका परिषद बोर्ड ने मसूरी के विकास को लेकर बैठक का आयोजन किया. जिसमें करीब 42 महत्वपूर्ण प्रस्ताव को पास किया गया. साथ ही बोर्ड बैठक में करीब 22 करोड़ रुपयों के विभिन्न निर्माण कार्यों को गति देने को लेकर प्लान बनाया गया. साथ ही 121 संविदा में कार्यरत कर्मचारियों की समय अवधि को बढ़ाया गया. वहीं, बैठक में मसूरी के कई प्रतिष्ठानों और लोगों के द्वारा भवन कर सहित कई टैक्स नहीं जमा किए जाने को लेकर सभासदों ने गहरी नाराजगी जताई. जिसपर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा अधिकारियों को सभी बकायेदारों के रिकवरी नोटिस काटने के निर्देश दिए गए हैं.

नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक.
पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि पालिका प्रशासन मसूरी के विकास के लिए कई योजना के तहत कार्य कर रहा है. मसूरी में पार्किंग एक बड़ी समस्या है जिसे लेकर मसूरी में छोटी-छोटी पार्किंग का निर्माण करवाया जा रहा है. साथ ही मोहल्ला पार्किंग पर भी विचार किया जा रहा है. साथ ही बताया कि माल रोड के दोनों बैरियर और शौचालय का जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है. ताकि देश-विदेश में मसूरी आने वाले पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधा दी जा सके.

ये भी पढ़े:हरीश रावत स्टिंग मामला: वकील पेश न होने से सुनवाई टली, 30 सिंतबर को होगी सुनवाई

उन्होंने बताया कि कूड़ा प्रबंधन को लेकर भी नगर पालिका प्रशासन काम कर रहा है. जिसे लेकर कार्यदाई संस्था के द्वारा प्रतिष्ठानों और घरों से कूड़ा एकत्रित कर उसका निस्तारण किया जा रहा है. वहीं माल रोड को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए माल रोड और आसपास लगे बड़े-बड़े कूड़े दानों को हटा कर उनकी जगह छोटे और खूबसूरत कूड़ेदान लगाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया की मसूरी में प्लास्टिक बैग पूर्ण रूप से प्रतिबंध है जिसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details