उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कूड़े को लेकर नगर निगम गंभीर, खरीदेगा नई गाड़ियां

देहरादून के 60 वार्डों में एक-एक कूड़े की गाड़ियां डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम कर रही हैं. लेकिन अब जल्द ही दो-दो गाड़ियां कूड़ा उठान का कार्य करेंगी. जिसके लिए निगम नए वाहन खरीद सकता है.

नगर निगम देहरादून.

By

Published : Sep 23, 2019, 11:54 PM IST

देहरादून:नगर निगम में 60 वार्ड की जगह 100 वार्ड होने के बाद शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. जिसको लेकर नगर निगम काफी सख्त नजर आ रहा है. नगर निगम ने हर वार्ड में दो-दो कूड़े की गाड़ियां लगाने का निर्णय लिया है. जिसको लेकर नगर निगम ने शासन को प्रस्ताव भी भेज दिया है.

मेयर सुनील उनियाल गामा

शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम 60 वार्डों में दो गाड़ियों की व्यवस्था करने जा रहा है. जिससे घरों से समय समय पर कूड़े का निस्तारण हो सके. वर्तमान में 60 वार्डों में एक-एक कूड़े की गाड़ियां डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम कर रही है. वहीं नगर निगम गाड़ियों की संख्या बढ़ाने की योजना बना रहा है. इसके लिए नगर निगम ने सरकार को प्रस्ताव भी भेज दिया है.

पढे़ं-NSG कमांडो और उत्तराखंड पुलिस के बीच इस बात को लेकर हुई हाथापाई, मुकदमा दर्ज

वहीं, मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि एक वार्ड में दो गाड़िया दी जाएं, जिससे कूड़ा उठाने में सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि निगम के पास 90 गाड़ियों से ऊपर हैं. कुछ गाड़ियां अतिरिक्त रखी जाती हैं. एक वार्ड में दो गाड़ियों के हिसाब से 120 गाड़ियां होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि जितनी गाड़ियां कम पड़ेंगी उतनी गाड़ियां और खरीदी जाएंगी. मेयर ने कहा कि नए वार्डों की सफाई व्यवस्था के लिए टेंडर किये जा रहे हैं. जल्द ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details