देहरादून: नगर निगम देहरादून के सफाईकर्मी सहित फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहले चरण में कोरोना की वैक्सीन लगाई जानी है, जिसके लिए निगम के क़रीब 4 हज़ार फ्रंटलाइन वर्कर्स का डेटा कोविड पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में वैक्सीनेशन के पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है, जिनका डेटा अपलोड किया जा चुका है.
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान नगर निगम कर्मचारियों ने फ्रंट में रहकर लगातार काम किया. वहीं फ्रंट में रहकर काम करने के बाद पिछले महीने लगातार नगर निगम कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे. अब कोरोना वैक्सीन आने के बाद इन सभी कर्मचारियों का डेटा तैयार किया जा रहा है. जिससे जो फ्रंट में रहकर काम कर रहे थे, उनको वैक्सीन पहले मिल सके. स्वास्थ्य विभाग कोरोना वैक्सीनेशन के लिए देहरादून के पांच अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राई रन भी कर चुका है.