उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन के लिए नगर निगम ने तैयार किया डेटा, 4 हज़ार फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल - Municipal Commissioner of dehradun Vinay Shankar Pandey

देहरादून नगर निगम कोरोना वैक्सीन के पहले चरण के लिए फ्रंट लाइन वर्कर्स का डेटा तैयार कर पोर्टल पर अपलोड कर रही है.

dehradun news
dehradun news

By

Published : Jan 4, 2021, 7:35 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 10:15 PM IST

देहरादून: नगर निगम देहरादून के सफाईकर्मी सहित फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहले चरण में कोरोना की वैक्सीन लगाई जानी है, जिसके लिए निगम के क़रीब 4 हज़ार फ्रंटलाइन वर्कर्स का डेटा कोविड पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में वैक्सीनेशन के पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है, जिनका डेटा अपलोड किया जा चुका है.

जानकारी देते नगर आयुक्त.

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान नगर निगम कर्मचारियों ने फ्रंट में रहकर लगातार काम किया. वहीं फ्रंट में रहकर काम करने के बाद पिछले महीने लगातार नगर निगम कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे. अब कोरोना वैक्सीन आने के बाद इन सभी कर्मचारियों का डेटा तैयार किया जा रहा है. जिससे जो फ्रंट में रहकर काम कर रहे थे, उनको वैक्सीन पहले मिल सके. स्वास्थ्य विभाग कोरोना वैक्सीनेशन के लिए देहरादून के पांच अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राई रन भी कर चुका है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंडः सोमवार को मिले 301 नए संक्रमित, 8 मरीजों की मौत

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया की भारत सरकार से मिली गाइडलाइन के तहत स्वच्छता कर्मी और निगम के फ्रंट लाइन वर्कर्स का डेटा पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. निगम के क़रीब 4 हज़ार फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहले चरण में कोरोना की वैक्सीन लगाई जानी है.

Last Updated : Jan 4, 2021, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details