देहरादून:प्लास्टिक और पॉलिथीन के खिलाफ अभियान पर मंगलवार को हुई मानव श्रृंखला कार्यक्रम के बाद नगर निगम एक्शन मोड में आ गया है. 11 नवंबर से शहरभर के 9 जोन में प्लास्टिक और पॉलिथीन के खिलाफ जुर्माना वसूलने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी. प्रति पॉलिथीन 500 रुपए के हिसाब से जुर्माना वसूला जाएगा. नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे का कहना है कि सिंगल यूज प्लास्टिक मिलने पर अब किसी भी तरह की कोई नरमी नहीं बरती जाएगी.
इसी साल 27 अगस्त से नगर निगम प्रशासन प्लास्टिक के खिलाफ मेगा अभियान चला रहा है. व्यापारियों, पार्षदों, दुकानदारों, जनप्रतिनिधियों सहित स्कूल, कॉलेज प्रबंधन के साथ बैठक भी की गई. सभी ने देहरादून को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प भी लिया है. अब जब 5 नवंबर को करीब सवा लाख लोगों ने मिलकर मानव श्रृंखला बनाकर प्लास्टिक मुक्त देहरादून को बनाने का संकल्प लिया है तो ऐसे में नगर निगम ने भी सख्त रवैया अपना दिया है.