उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नगर निगम देहरादून 11 नवंबर से सिंगल यूज प्लास्टिक पर वसूलेगा भारी जुर्माना - dehradun news

11 नवंबर से देहरादून नगर निगम पॉलिथीन को लेकर बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है. यदि कोई सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल या बेचते हुए पाया जाता है तो उससे 500 रुपए प्रति पॉलीथिन जुर्माना वसूला जाएगा.

नगर निगम देहरादून 11 नवंबर से प्लास्टिक यूज पर वसूलेगा भारी जुर्माना

By

Published : Nov 6, 2019, 7:56 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 9:39 PM IST

देहरादून:प्लास्टिक और पॉलिथीन के खिलाफ अभियान पर मंगलवार को हुई मानव श्रृंखला कार्यक्रम के बाद नगर निगम एक्शन मोड में आ गया है. 11 नवंबर से शहरभर के 9 जोन में प्लास्टिक और पॉलिथीन के खिलाफ जुर्माना वसूलने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी. प्रति पॉलिथीन 500 रुपए के हिसाब से जुर्माना वसूला जाएगा. नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे का कहना है कि सिंगल यूज प्लास्टिक मिलने पर अब किसी भी तरह की कोई नरमी नहीं बरती जाएगी.

नगर निगम देहरादून 11 नवंबर से वसूला जाएगा भारी जुर्माना.


इसी साल 27 अगस्त से नगर निगम प्रशासन प्लास्टिक के खिलाफ मेगा अभियान चला रहा है. व्यापारियों, पार्षदों, दुकानदारों, जनप्रतिनिधियों सहित स्कूल, कॉलेज प्रबंधन के साथ बैठक भी की गई. सभी ने देहरादून को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प भी लिया है. अब जब 5 नवंबर को करीब सवा लाख लोगों ने मिलकर मानव श्रृंखला बनाकर प्लास्टिक मुक्त देहरादून को बनाने का संकल्प लिया है तो ऐसे में नगर निगम ने भी सख्त रवैया अपना दिया है.

पढ़ेंः मानव श्रृंखला बनाने में दून नगर निगम ने तोड़ा आगरा का रिकॉर्ड, रचा नया कीर्तिमान

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे का कहना है कि मानव श्रृंखला का कार्यक्रम सफल रहा. अब क्योंकि दूनवासियों में प्लास्टिक यूज के बहिष्कार का संदेश जा चुका है तो नगर निगम भी एक्शन मोड में आ गया है. उन्होंने कहा कि 11 नवंबर से जुर्माने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी. सिंगल यूज पॉलीथिन का प्रयोग करने पर हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार 500 रुपए प्रति पॉलिथीन का जुर्माना वसूला जाएगा.

Last Updated : Nov 6, 2019, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details