देहरादून:राजधानी में नगर निगम ने पॉलीथिन के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इस कड़ी में शुक्रवार को नगर निगम ने शहर के 100 वार्डों के लिए पहले चरण में 100-100 कपड़े के थैले बांटे गए. साथ ही इन थैलों के वितरण के दौरान नगर निगम कर्मियों ने लोगों से अपील करेंगे कि वह पॉलीथिन यूज न करें. वहीं, मेयर सुनील उनियाल गामा ने राजभवन में इस अभियान को लेकर राज्यपाल से मिलकर इसकी शुरुआत की.
बता दें कि 27 अगस्त से नगर निगम का लगातार पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चला रखा है. इस अभियान के तहत नगर निगम ने विभिन्न कार्यक्रम चलाकर लोगों को प्लास्टिक के खिलाफ जागरूक करने का काम कर रहा है. इसी बीच नगर निगम ने निर्णय लिया है कि पॉलीथिन का इस्तेमाल खत्म करने के लिए करीब 2 लाख कपड़े के थैले वितरित किये जायेंगे.