उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी के ऐतिहासिक मंदिर में दुग्धाभिषेक के साथ मनाई नाग पंचमी, ये है खासियत - mussoorie news

मसूरी में ऐतिहासिक नाग देवता मंदिर पर नाग पंचमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर नाग मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई.

Nag Panchami
Nag Panchami

By

Published : Aug 13, 2021, 12:35 PM IST

Updated : Aug 13, 2021, 2:09 PM IST

मसूरी:नाग देवता मंदिर पर नाग पंचमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर नाग मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई. नाग देवता मंदिर में मसूरी और आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. नाग मंदिर पर स्थापित 500 साल पुरानी मूर्ति का दुग्धाभिषेक कर नाग देवता के दर्शन किए .

बताया जाता है कि यह नाग देवता का मंदिर करीब 500 साल पुराना है. इसकी मान्यता है कि मसूरी के भट्टे गांव में एक गाय थी जो अक्सर सुबह इस जगह पर (जहां इस वक्त नाग मंदिर स्थापित है) आती थी और एक पत्थर को अपना दूध चढ़ाती थी. जब गांव वालों ने गाय के दूध के बारे पता लगाया तो मालूम हुआ कि यह गाय एक पत्थर को अपना दूध चढ़ाती है. गांव वालों ने पत्थर को हटाया तो वहां पर नाग देवता की पिंडलियां थी और साक्षात नाग देवता विराजमान थे.

नाग पंचमी की पूजा

तब से इस जगह को सिद्ध पीठ के रूप में माना जाना लगा. वर्तमान में मंदिर ने विशाल रूप ले लिया है. श्रद्धालु नाग पंचमी के दिन मसूरी और आसपास के शहरों, गांवों से बड़ी संख्या में नाग देवता के दर्शन करने के लिए आते हैं.

मसूरी के नाग देवता मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों का तांता लगा रहा. भक्तों ने नाग देवता के दर्शन कर उस पर दूध चढ़ाकर पूजा-अर्चना की.

पढ़ें:Nag Panchami : जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत कथा, राहु-केतु दोष से मुक्ति पाने के लिए करें ये उपाय

ग्रामीण राकेश रावत ने बताया कि उनके कुल देवता नाग हैं. ऐसे में प्राचीन काल का यह मंदिर उनके लिए अनोखा है. बताया कि जो कोई भक्त इस मंदिर से सच्चे मन से मन्नत मांगता है, उसकी मुराद अवश्य ही पूरी होती है. इस क्षेत्र के कई गांवों के कुल देवता नाग हैं. जब भी गांव में कोई परेशानी या किसी प्रकार का विवाद हो जाता है, तो वे नाग देवता की शरण में आते हैं. नाग देवता स्वयं न्याय करते हैं.

Last Updated : Aug 13, 2021, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details