देहरादून: शीशमबाड़ा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एवं रीसाइक्लिंग प्लांट (Solid Waste Management & Recycling Plant) में नई कंपनी 888 रुपए प्रति टन के हिसाब से कूड़ा निस्तारित करेगी. फाइनेंशियल बीड के बाद कम रेट के आधार पर भोपाल की नेशनल फेडरेशन ऑफ फार्मर पर प्रोक्योरमेंट प्रोसेसिंग एंड रिटेलिंग कोऑपरेटिव ऑफ इंडिया लिमिटेड (NACOF) कंपनी का चयन किया गया है. बता दें कि सितंबर में टेंडर खुले तो दो कंपनियां सामने आई, लेकिन कंपनी के पास अनुभव नहीं होने के कारण टेंडर रद्द कर दिए गए थे.
इस बार पांच कंपनियां प्लांट संचालन के लिए आगे आई, लेकिन कागज पूरा न करने के कारण तीन कंपनी बाहर हो गई और भोपाल की कंपनी को टेंडर मिल गया. नगर आयुक्त ने बताया कि भोपाल की कंपनी को टेंडर मिला है. यह कंपनी 15 दिन तक पुरानी कंपनी रैमकी के साथ काम करेगी और उसके बाद पूरा काम सौंप दिया जाएगा.
देहरादून नगर निगम (Dehradun Municipal Corporation) के शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एंड रीसाइकलिंग प्लांट का जिम्मा 2018 से अभी तक रैमकी कंपनी संभाल रही थी, लेकिन कूड़ा निस्तारण का काम ठीक से ना होने और कंपनी की ओर से प्लांट संचालन के लिए हाथ खड़े कर देने के बाद नगर निगम ने रैमकी का अनुबंध खत्म (Ramky contract ends) कर प्लांट संचालन के लिए नए टेंडर डाले थे. टेंडर में तीन कंपनियों ने भाग लिया था, जिसमें से एक कंपनी टेक्निकल बिड में बाहर हो गई थी.
ये भी पढ़ें:चिंताजनकः पहाड़ों की तरफ बढ़ रहा दिल्ली का जहर, 3 गुना विषैली हुई हवा