देहरादूनःउत्तराखंड में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. देहरादून जिले में भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून की ओर से लोक अदालत (national lok adalat organized in dehradun) लगाया जाएगा. इसके तहत आगामी 11 दिसंबर को सभी न्यायालय जिला मुख्यालय देहरादून, विकासनगर, ऋषिकेश, डोईवाला और चकराता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. हालांकि, इससे पहले एमवी एक्ट के लिए कैंप लगाया जाएगा.
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नेहा कुशवाहा (Secretary of DLSA and Civil Judge Neha Kushwaha) ने बताया कि इस बार जनता के लिए देहरादून में एमवी एक्ट (MV Act) को लेकर खास एक पहल की गई है. एमवी एक्ट के चालान लोक अदालत में निस्तारित नहीं किए जा सकते हैं, लेकिन कंपाउंड हो सकते हैं तो उसके लिए यह व्यवस्था की गई है कि 8 दिसंबर को देहरादून जिले के सभी न्यायालयों में एक कैंप (MV act camp held in dehradun) आयोजित किया जा रहा है. जिसमें एसएसपी की ओर से सीओ प्रेमनगर प्रतिनिधि और आरटीओ की ओर से भी प्रतिनिधि नियुक्त किए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में 11 दिसंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, इन मामलों का होगा निस्तारण
उन्होंने बताया कि जनता अपने एमवी एक्ट के चालान का निस्तारण कैंप मैं कंपाउंडिंग करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें रसीद लेनी होगी. उसके बाद रसीद को न्यायालय में जमा कराना होगा. फिर सभी पेपर रिलीज हो जाएंगे. इसमें जनता को फायदा है कि कम रुपए में जो फाइन का अमाउंट बहुत ज्यादा होता है, वो कंपाउंडिंग में कम हो जाता है तो कम रुपए में पेपर वर्क रिलीज हो जाएंगे. जिसमें विभिन्न वादों को निस्तारण किया जाएगा