उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: मीट बिक्री पर रोक से विक्रेताओं में रोष, लाइसेंस बनवाने की मांग - मसूरी मीट विक्रेता

मसूरी में मीट बिक्री पर बैन के बाद मीट विक्रेताओं में रोष है. मीट विक्रेताओं ने व्यापार मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मीट विक्रेताओं ने लाइसेंस बनवाने की मांग की है.

Mussoorie Hindi News
Mussoorie Hindi News

By

Published : Feb 19, 2020, 6:19 AM IST

Updated : Feb 19, 2020, 7:40 AM IST

मसूरी:खाद सुरक्षा प्राधिकरण द्वारा मीट विक्रेताओं को नोटिस दिए जाने को लेकर मीट विक्रेताओं में खासा आक्रोश है. जिसको लेकर मसूरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल और सचिव जगजीत कुकरेजा ने मसूरी नगर पालिका सभागार में मीट विक्रेताओं के साथ बैठक की. बैठक में मीट विक्रेताओं ने कहा कि उनके रोजी रोटी का मात्र एक ही साधन है. ऐसे में सरकार और खाद सुरक्षा प्राधिकरण द्वारा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है. उन्होंने व्यापार मंडल अध्यक्ष से लाइसेंस बनाए जाने की मांग की.

मामले में व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल का कहना है कि हाई कोर्ट के निर्देश के बाद मास विक्रेताओं को नियमानुसार लाइसेंस लेकर मांस की बिक्री करनी है. जिसको लेकर खाद सुरक्षा प्राधिकरण द्वारा कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि खाद सुरक्षा प्राधिकरण के नियमानुसार मीट विक्रेता अपना लाइसेंस के लिए आवेदन करें और सभी कागजात पूरे होने के बाद लाइसेंस लेकर ही मांस की बिक्री करें.

मसूरी में मीट विक्रेताओं ने की लाइसेंस बनवाने की मांग.

पढ़ें- अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई से नाराज महिला पहुंची नगर निगम, कर्मचारी से की मारपीट

इस संबंध में मांस विक्रेताओं द्वारा पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता से भी मुलाकात की गई. उनसे मसूरी में अंग्रेजों के जमाने से चल रहा स्लॉटर हाउस को खोलने का आग्रह किया गया, जिस पर पालिका अध्यक्ष द्वारा मांस विक्रेताओं को नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया.

Last Updated : Feb 19, 2020, 7:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details