उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड वन विभाग के कार्यक्रमों में नहीं परोसा जाएगा मटन-चिकन - उत्तराखंड वन विभाग नहीं परोसेगा मांस

उत्तराखंड वन विभाग ने अब किसी भी विभागीय कार्यक्रम में भोजन की थाली में मांस न परोसने का फैसला लिया है.

Mutton-chicken will not be served in Uttarakhand Forest Department's programs
उत्तराखंड वन विभाग के कार्यक्रमों में नहीं परोसा जाएगा मटन-चिकन

By

Published : Oct 28, 2020, 7:49 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 8:03 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग अपने किसी भी कार्यक्रम के दौरान अब केवल शाकहारी भोजन ही परोसेगा. विभाग ने भोजन की थाली में मांस न परोसने का फैसला लिया है. वन मुख्यालय द्वारा जारी इस आदेश के बाद अब विभाग की किसी भी कार्यशाला या दूसरे आयोजन के दौरान परोसा जाने वाला भोजन मांस रहित होगा.

उत्तराखंड वन मुख्यालय की तरफ से जारी आदेश कई मायनों में वन्य जीव संरक्षण को लेकर काफी अहम है. प्रमुख वन संरक्षक जयराज के इस आदेश में वन विभाग की विभागीय बैठक, कार्य चलाओ और दूसरे सरकारी समारोह में खानपान की व्यवस्था के दौरान मांस न परोसे जाने की बात कही गयी है.

पढ़ें-प्राकृतिक गैस से जलेगी सती कुंड की ज्योति, 52 शक्तिपीठों की है जननी

आदेश में साफ तौर पर लिखा है कि वन विभाग के दायित्व में वन्यजीवों के संरक्षण का काम शामिल है लेकिन पालतू पशु, पक्षियों के प्रति भी संवेदना रखनी बेहद जरूरी है. आदेश में लिखा है कि यूं तो शाकाहार और मांसाहार एक व्यक्तिगत पसंद का विषय है लेकिन सरकारी खर्चे पर खानपान की व्यवस्था में इसमें कुछ भिन्नता होनी चाहिए. इसलिए यह आदेशित किया गया है कि वन मुख्यालय की तरफ से जो भी आयोजन किए जाएंगे या वन विभाग के तमाम गेस्ट हाउस में मांस नहीं परोसा जाएगा.

पढ़ें-महाकुंभ में रंग बिरंगे फूलों से होगा श्रद्धालुओं का स्वागत, तैयारी में जुटा मेला प्रशासन

यूं तो वन विभाग के गेस्ट हाउस में पहले ही मांस परोसा जाना वर्जित है. मगर अब अब वन विभाग के दूसरे कार्यक्रमों में भी इसे वर्जित कर दिया गया है.

Last Updated : Oct 28, 2020, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details