उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में सरसों के तेल की गई सैंपलिंग, जांच रिपोर्ट का इंतजार - FSSAI के पेन इंडिया कार्यक्रम

भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण के पैन इंडिया कार्यक्रम के तहत देहरादून जिले से सरसों के तेल के 9 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. अभी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

mustard oil
सरसों के तेल

By

Published : Jun 7, 2021, 8:50 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 10:05 PM IST

देहरादूनः भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण (FSSAI) की ओर से इन दिनों देश के सभी राज्यों में पैन इंडिया कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत सभी राज्यों के खाद्य सुरक्षा विभाग को सरसों के तेल की सैंपल इन के आदेश दिए गए हैं. इसी कड़ी में देहरादून जिले से भी 9 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है. जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गणेश कंडवाल ने बताया कि अक्सर सरसों के तेल में मिलावट की शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं.

जानकारी देते जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गणेश कंडवाल.

जिसे देखते हुए भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority of India) की ओर से सरसों के तेल की जांच के लिए विशेष पैन इंडिया कार्यक्रम चलाया गया है. ऐसे में जिले में गठित विशेष टीमों के माध्यम से कुल 9 अलग-अलग बड़े रिटेल आउटलेट, फैक्ट्री आउटलेट और डिपार्टमेंटल स्टोर में खुले और पैकेट सरसों के तेल की सैंपलिंग की गई है. जिसे जांच के लिए रुद्रपुर स्थित प्रयोगशाला भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःमहंगाई की आग में खौल रहा सरसों का तेल, पेट्रोल-डीजल को भी पछाड़ा

गड़बड़ी पाई गई तो होगी कानूनी कार्रवाई

वहीं, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गणेश कंडवाल की ओर से यह भी साफ किया गया है कि रुद्रपुर स्थित प्रयोगशाला से अगले 15 दिनों में सरसों के तेल की जांच रिपोर्ट सौंप दी जाएगी. जिसके तहत यदि किसी रिटेल आउटलेट, फैक्ट्री आउटलेट या डिपार्टमेंटल स्टोर के सरसों के तेल में मिलावट सामने आएगी तो ऐसे व्यवसायिक प्रतिष्ठान के खिलाफ वाद दायर कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Jun 7, 2021, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details