देहरादून: कोरोना का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है. उत्तराखंड समेत कई राज्यों ने कोविड के खतरे को देखते हुए नाइट कर्फ्यू भी लागू कर दिया है. वहीं कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही बाजार में से हेल्थ प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ गई है. ऐसे माहौल में सभी के लिए जरूरी है कि वे अपनी सेहत पर पूरा ध्यान दें और उन चीजों का इस्तेमाल करें जो आपके हेल्थ को ट्रैक करना आसान बनाती है.
नब्ज ऑक्सीमीटर: पल्स ऑक्सीमीटर कोरोना के समय घर पर रखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण हेल्थ गैजेट है. COVID वायरस से संक्रमित ज्यादातर लोगों को SpO2 में गिरावट का सामना करना पड़ा है, जिसे पल्स ऑक्सीमीटर का इस्तेमाल करके घर पर मॉनिटर किया जा सकता है. ऑक्सीजन मॉनिटर काफी सारे प्लेटफार्मों पर अलग-अलग कीमत पर उपलब्ध है.
पढ़ें-देहरादून की रैली के बाद केजरीवाल को हुआ कोरोना, कर्नल कोठियाल ने भी कराया टेस्ट
बीपी मशीन:कोविड के दौरान काफी लोगों को ब्लड प्रेशर की दिक्कत भी हुई हैं. इससे सभी के लिए घर पर बीपी मशीन आसानी से उपलब्ध होना जरूरी हो जाता है. जिससे आसानी से ब्लड प्रेशर को ट्रैक किया जा सकता है.
पोर्टेबल ऑक्सीजन कैनिस्टर: COVID के दौरान घर पर पोर्टेबल ऑक्सीजन कैनिस्टर को रखना भी जरूरी है. चूंकि ज्यादातर कोविड 19 पेशेंट्स को ब्लड ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट का अनुभव होता है. ऐसे में एक पोर्टेबल ऑक्सीजन कैनिस्टर इमरजेंसी कंडीशन होना जरूरी है, जिससे ब्लड ऑक्सीजन लेवल को मेंटेन रखने में मदद मिलती है.
कोविड 19 रैपिड एंटीजन सेल्फ टेस्ट किट: कोविड -19 रैपिड एंटीजन सेल्फ टेस्ट किट भी सबसे जरूरी गैजेट्स में से एक है, जिसे COVID समय के दौरान आपकी लिस्ट में शामिल करना चाहिए. बढ़ते केसेस की वजह से COVID टेस्टिंग की बुकिंग करना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में घर पर कोविड -19 रैपिड एंटीजन सेल्फ टेस्ट किट होने से मदद मिलती है.
यूवी स्टरलाइजर:यूवी स्टरलाइजर भी COVID समय के दौरान घर पर होने वाले सबसे जरूरी गैजेट्स में से एक है. यूवी स्टरलाइजर आपके घर की हवा में फैले बैक्टीरिया को साफ करने में मदद करता है.