उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खुला मसूरी-यमुनोत्री राजमार्ग, यातायात हुआ सुचारू - Mussoorie Administration

पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मसूरी पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी के माध्यम से पेड़ हटाकर यातायात सुचारू कर दिया है. पेड़ को हटाने में टीम को 2 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी.

दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खुला मसूरी- यमुनोत्री राजमार्ग.

By

Published : Aug 20, 2019, 7:54 AM IST

Updated : Aug 20, 2019, 10:05 AM IST

मसूरी:मसूरी: देवभूमि में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. वहीं मसूरी-यमुनोत्री राजमार्ग पर मसूरी जीरो प्वाइंट के पास एक बड़ा पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया. जिससे रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी. वहीं मौके पर पहुंची मसूरी पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी के माध्यम से पेड़ हटाकर यातायात सुचारू कर दिया है.

दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खुला मसूरी- यमुनोत्री राजमार्ग.

गौर हो कि उत्तराखंड में भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. बारिश से बीते दिन बादल फटने की घटना सामने आ चुकी है. वहीं कई संपर्क मार्ग बंद होंने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मसूरी-यमुनोत्री राजमार्ग पर मसूरी जीरो प्वाइंट के पास एक बड़ा पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया. जिससे रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी.

पढ़ें--साथी को बचाने के लिए वन विभाग की टीम से भिड़ गए लंगूर, करनी पड़ी फायरिंग

वहीं, मौके पर पहुंची मसूरी पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी के माध्यम से पेड़ हटाकर यातायात सुचारू कर दिया है. पेड़ को हटाने में टीम को 2 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि सुबह 4:00 बजे मार्ग में पेड़ गिरने से बाधित हो गया था. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Last Updated : Aug 20, 2019, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details