देहरादून:मसूरी विंटर लाइन कार्निवल के आयोजन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. आगामी 25 दिसंबर से शुरू होने जा रहा यह कार्यक्रम 30 दिसंबर तक चलेगा. कार्निवल में उत्तराखंड की अलग-अलग संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी.
आगामी 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन से विंटर लाइन कार्निवल का आगाज होगा. हर साल की तरह इस बार भी कार्निवल में बाहरी राज्यों के लोग भी शिरकत करेंगे. जिसे लेकर जिला प्रशासन से सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
जानकारी देते जिलाधिकारी सी. रविशंकर. ये भी पढ़े:अद्भुत हिमाचल: यहां विराजमान है पत्थरों से बनाई गई पांडवों की पांच मूर्तियां
बता दें कि सूरज के छिपने के बाद दून के आसमान में ऋषिकेश से लेकर पांवटा साहिब तक एक पीली लाइन बन जाती है. जिसे विंटर लाइन कहा जाता है. ठंड के मौसम में वायुमंडल में नमी आ जाने से मैदानी क्षेत्रों की धूल वायुमंडल में एक सीमित ऊंचाई के बाद रुक जाती है. जिससे एक समानांतर रेखा बनती है. इसे ही विंटर लाइन के नाम से जाना जाता है. दुनियाभर में विंटर लाइन का नजारा सिर्फ स्विट्जरलैंड और मसूरी में ही देखने को मिलता है.
जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने बताया कि आगामी 25 दिसंबर से शुरू होने जा रहे विंटर लाइन कार्निवल का उद्देश्य उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ यहां की संस्कृति को भी बढ़ावा देना है. विंटर लाइन कार्निवल में उत्तराखंड की अलग-अलग संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी.