उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल स्थगित, ओमीक्रोन ने लगाया ग्रहण - देहरादून मसूरी ताजा समाचार टुडे

कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की वजह से मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल स्थगित कर दिया गया है. वहीं प्रशासन में पहले ही तरह सख्ती भी शुरू कर दी है. ताकि कोरोना के बढ़ते मामले को रोका जा सकें.

Mussoorie Winter Line Carnival
मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल स्थगित

By

Published : Dec 24, 2021, 9:46 PM IST

मसूरी: उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का एक मरीज भी देहरादून में सामने आ चुका है. ऐसे में सरकार, स्वास्थ्य विभाग और शासन-प्रशासन विशेष सर्तकता बरत रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मसूरी में 27 दिसंबर से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय विंटर लाइन कार्निवाल को भी स्थगित कर दिया गया है.

उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है. वहीं, ओमीक्रोन का एक मामला भी सामने आया है. ऐसे में कोरोना ने एक बार फिर सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सरकार पहले ही तरह सख्ती बरतने जा रही है. वहीं, शुक्रवार को अधिकारियों ने कोरोना को लेकर बैठक की, जिसमें मसूरी में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय विंटर लाइन कार्निवाल को भी स्थगित कर दिया गया है.

पढ़ें-उत्तराखंड में शुक्रवार को मिले 27 कोरोना मरीज, एक्टिव केस 233

मसूरी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और विंटर लाइन के नोडल इंचार्ज आशुतोष सती ने कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद 27 दिसंबर से मसूरी में होने वाले कार्निवाल को स्थगित कर दिया गया है. वहीं, मसूरी में बढ़ते पर्यटकों के दबाव को देखते हुए और कोविड के नियमों का पालन कराए जाने को लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही है. नए साल पर मसूरी में पर्यटकों की आमद बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में कोविड गाइडलाइन का पालन कराना भी प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगा.

वहीं, माना जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से सरकार प्रदेश में बड़े आयोजनों पर रोक लगा सकती है. ऐसे में नए साल का जश्न फिर से फीका पड़ सकता है. प्रशासन ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने भी अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details