मसूरी: उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का एक मरीज भी देहरादून में सामने आ चुका है. ऐसे में सरकार, स्वास्थ्य विभाग और शासन-प्रशासन विशेष सर्तकता बरत रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मसूरी में 27 दिसंबर से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय विंटर लाइन कार्निवाल को भी स्थगित कर दिया गया है.
उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है. वहीं, ओमीक्रोन का एक मामला भी सामने आया है. ऐसे में कोरोना ने एक बार फिर सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सरकार पहले ही तरह सख्ती बरतने जा रही है. वहीं, शुक्रवार को अधिकारियों ने कोरोना को लेकर बैठक की, जिसमें मसूरी में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय विंटर लाइन कार्निवाल को भी स्थगित कर दिया गया है.