उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

25 दिसंबर से मसूरी में होगा विंटर कार्निवाल, इस साल सैलानियों के लिए ये है खास - मसूरी ईटीवी भारत न्यूज

मसूरी विंटर कार्निवाल 25 दिसंबर से शुरू हो रहा है. पर्यटन विभाग की ओर से सैलानियों को लुभाने के लिए खास रणनीति बनाई गई है.

25 दिसंबर से शुरू होगा मसूरी विंटर कार्निवाल

By

Published : Nov 17, 2019, 2:46 PM IST

देहरादून:पहाड़ों की रानी मसूरी में आयोजित होने वाले मसूरी विंटर कार्निवाल की तैयारियां शुरू हो गई हैं. उत्तराखंड के मिनी स्विजरलैंड के विंटर कार्निवाल का दीदार करने के लिए देश-विदेश से हजारों सैलानी कार्निवाल में पहुंचेंगे. इस संबंध में पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि हर साल की तरह विंटर कार्निवाल में हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. इसके लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है.

25 दिसंबर से शुरू होगा मसूरी विंटर कार्निवाल

अब हम जानते हैं कि विंटर कार्निवाल में ऐसे कौन से कार्यक्रम होंगे, जो आकर्षण का केंद्र होंगे. 25 दिसंबर से आयोजित होने वाले मसूरी विंटर कार्निवाल के पहले चरण में उत्तराखंड की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने वाले लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. जिसमें जौनसार बावर और गढ़वाल क्षेत्र के साथ ही प्रदेश के कुमाऊं की ऐतिहासिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया जाता है. बॉलीवुड की तमाम हस्तियां भी अपनी प्रस्तुति पेश करने के लिए मसूरी पहुंचते हैं.

पढ़ेंः उत्कृष्ट स्कूल की छात्रा बनी एक दिन के लिए स्कूल की प्रिंसिपल

साथ ही साथ प्रदेश में उत्पादित होने वाले स्थानीय अनाज से बने व्यंजनों का स्वाद भी इस समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों को चखाया जाता है. शायद यही वजह है कि इस आयोजन में सैलानियों की तादाद कभी कम नहीं होती. इसलिए पर्यटन महकमा मसूरी विंटर के लिए ज्यादा से ज्यादा सैलानियों को आकर्षित करने के लिए रणनीति बनाने में जुट गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details