मसूरी:जिसका डर आखिर अब वो ही हो रहा है. बाहरी प्रदेशों से आए लोगों ने उत्तराखंड में चुनौतियों को पहाड़ खड़ा कर दिया है. कोरोना ने अब पहाड़ चढ़ाना शुरू कर दिया है. गुरुवार को मसूरी में कोरोना का पहला मामला सामने आया है. यहां बूचड़खाना इलाके में रहने वाली 36 साल की एक महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है. महिला बुधवार को दो बच्चों के साथ दिल्ली से आई थी.
बुधवार को पूरे प्रदेश के 412 सैंपल की रिपोर्ट आई थी. जिनमें से 409 रिपोर्ट तो नेगेटिव आई थी, जबकि तीन रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसमें दो मरीज तो देहरादून के हैं, जबकि एक महिला मसूरी की है. महिला का ब्लड सैंपल बुधवार को दिल्ली से आते वक्त आश रोड़ी चेक पोस्ट पर लिया गया था.
पढ़ें-उत्तराखंड: कोरोना के तीन नए मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा 75 पहुंचा
मसूरी में कोरोना का मरीज मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस-प्रशासन में तत्काल जिस इलाके में कोरोना का मरीज मिला है उस इलाके को सील कर दिया है. साथ ही पुलिस महिला के संपर्क में आए लोगों को भी चिन्हित कर रही है ताकि उन्हें भी क्वारंटाइन किया जा सके.
मरीज को ले जाने की तैयारी करती टीम. स्वास्थ्य विभाग की तैयारी नाकाफी
मसूरी में स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने के लिए ज्यादा तैयार नजर नहीं आ रहा है. क्योंकि मरीज और संपर्क में आए लोगों को मसूरी से देहरादून ले जाने में स्वास्थ्य विभाग की टीम का काफी समय लगा है.
मसूरी कोतवाल विद्याभूशण नेगी ने बताया की मसूरी में कोरोना पॉजिटिव केस आने से मसूरी लंढौर बाजार को बंद करवा दिया गया है. वहीं बुचड़खाना क्षेत्र को सील करले की तैयारी की जा रही है. महिला के संपर्क में आये सभी लोगों को चिंहित कर होम क्वारंटाइन किया जा रहा है.
मसूरी केाविड-19 के जोनल इंचार्ज डॉ. आलोक जैन ने कहा कि मरीज ओर उसके परिवार के अन्य सदस्यों को देहरादून के दून अस्पताल भेजा गया है, जहां पर चारों लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जाएगा.
अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने कहा कि मसूरी में कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद नगर पालिका प्रशासन सतर्क हो गया है. लंढौर और बुचडखाने वाले क्षेत्र को सैनेटाइज किया जा रहा है. साथ ही उस इलाके के लोगों से भी अपील की जा रही है कि वे बेवजह घरों से बाहर न निकले और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. बता दें कि उत्तराखंड में अभीतक कोरोना के 75 मामले सामने आ चुके हैं.