मसूरीःपर्यटन नगरी मसूरी में बाहरी शख्स द्वारा राशन सामग्री बेचने पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मालवाहक स्वामी को चेतावनी देते हुए वापस लौटा दिया है. जानकारी के तहत मसूरी के माल रोड पर बाहरी राज्य से आए एक व्यक्ति द्वारा जीप से राशन सामग्री बेची जा रही थी. जिसका स्थानीय व्यापारियों ने विरोध किया. सूचना मिलते ही मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और उक्त मालवाहक को शहर में बिना अनुमति के फेरी लगाने के साथ ही चेतावनी देते हुए वापस लौटा दिया.
मसूरीः बिना अनुमति सामान बेचने पर बाहरी शख्स को एसोसिएशन ने वापस भेजा - रजत अग्रवाल
मसूरी में बिना अनुमति के राशन सामग्री बेचने पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एक शख्स को वापस भेज दिया.
![मसूरीः बिना अनुमति सामान बेचने पर बाहरी शख्स को एसोसिएशन ने वापस भेजा Mussoorie](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11490474-317-11490474-1619024683311.jpg)
मसूरी
ये भी पढ़ेंः नाइट कर्फ्यू को लेकर एक्शन मोड में पुलिस, बिना वजह घूम रहे लोगों के काटे गए चालान
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की मसूरी में फेरी लगाने के लिए नगर पालिका द्वारा अनुमति दी जाती है. लेकिन उक्त व्यक्ति द्वारा पालिका से कोई अनुमति नहीं ली गई थी.