मसूरी:दीपावली पर्व में कुछ ही दिन बचे हुए हैं. ऐसे में त्योहारी सीजन को देखते हुए बाहरी व्यापारी मसूरी में आकर सड़क किनारे पटरी लगाकर सामान बेच रहे हैं. लिहाजा, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने इसका विरोध किया है.
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के लोग अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में मसूरी के अपर माल रोड होते हुए घंटाघर पहुंचे. वहां बाहर से आकर सड़क किनारे पटरी लगाने वाले लोगों को हटाया गया. उन्होंने स्थानीय लोगों को सड़क किनारे व्यवस्थित रूप से पटरी लगाए जाने की अपील की. जिससे कि त्योहारी सीजन में किसी प्रकार की असुविधा न हो.
व्यापार मंडल ने पटरी व्यापारियों के खिलाफ किया विरोध. मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि मसूरी का घंटाघर बाजार मसूरी का सबसे पुराना बाजार है और त्योहारी सीजन पर ही मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों से लोग खरीदारी के लिए आते हैं. ऐसे में बाहरी लोग आकर घंटाघर में पहले ही पटरी पर दुकान लगा देते हैं और बाजार रेट पर ही सामान बेचते हैं. जिससे कि घंटाघर के दुकानदारों का व्यापार प्रभावित होता है और दुकानदारों का भारी नुकसान उठाना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा स्पष्ट तौर पर निर्णय लिया है कि बाहर से आने वाली किसी भी व्यक्ति को मसूरी के किसी भी क्षेत्र में पटरी पर दुकान नहीं लगाने दी जाएगी और अगर कोई ऐसा करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें:UPCL के एमडी को मिली क्लीन चिट, मंत्री हरक बोले- आरोपों से नहीं पड़ता कोई फर्क
अग्रवाल ने कहा कि मसूरी में बाहर से आने वाले लोग मॉल रोड, कंपनी गार्डन, अपर मॉलरोड आदि क्षेत्रों में बिना प्रशासन और पालिका के अनुमति के पटरी पर दुकान लगा रहे हैं. जिससे कि स्थानीय दुकानदारों को भारी नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल स्थानीय प्रशासन और पालिका प्रशासन से वार्ता करेंगे और बाहर से आने वाले व्यापारियों को सड़कों पर पटरी लगाने से रोकने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करता तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा कि मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन लगातार व्यापारियों के हित में काम कर रहा है. त्योहारी सीजन को लेकर घंटाघर के लोगों में काफी उम्मीद होती है लेकिन बाहर से आने वाले पटरी व्यापारी उनके व्यापार को प्रभावित करते हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.