मसूरीःपर्यटन नगरी मसूरी के टिहरी बाईपास रोड पर फरक्लब के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-707 भूस्खलन के कारण बंद हो गया. पहाड़ी से मलबा आने के कारण एक बड़ा पेड़ और बिजली का खंभा भी सड़क के बीचों बीच आकर गिर गया. इससे हाईवे पूरी तरह बाधित हो गया. सड़क बाधित होने के कारण दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया. इससे लोगों को भारी परिशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि, स्थानीय प्रशासन और फायर सर्विस के जवानों की मदद से करीब 3 घंटे के बाद हाईवे को सुचारू कराया गया.
मसूरी-टिहरी बाईपास रोड पर फरक्लब के पास आया मलबा, तीन घंटे तक बंद रहा NH-707 - मलबा आने से हाईवे बंद
मसूरी-टिहरी बाईपास मार्ग पर फरक्लब के पास मलबा आने से एनएच 707 तीन घंटे तक बंद रहा. दोपहर 12 करीब पहाड़ से मलबा और बिजली का खंबा गिरने से हाईवे बंद हो गया था. जिसे दोपहर करीब 3 बजे सुचारू किया गया.
गुरुवार सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण दोपहर करीब 12 बजे नेशनल हाईवे 707 पर मसूरी-टिहरी बाईपास रोड पर फरक्लब के पास भूस्खलन हो गया. भारी मलबा आने से हाईवे बंद हो गया और हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. हाईवे बंद होने की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई. सूचना पर तुरंत रिस्पांस करते हुए स्थानीय प्रशासन, मसूरी पुलिस और फायर सर्विस के जवान, वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी के माध्यम से सड़क के बीचों बीच आए पेड़ और बिजली के खंभे को हटाया गया. इसके बाद यातायात सुचारू हो पाया.
ये भी पढ़ेंःनैनीताल में आकाशीय बिजली गिरने से गौशाला जली, दो गायों की मौत, हल्द्वानी में भू कटाव से रेलवे ट्रैक पर मंडराया खतरा
मसूरी एसडीएम नंदन कुमार ने बताया कि बिजली का खंभा गिर जाने के कारण आसपास के क्षेत्र में विद्युत सेवाएं कुछ समय के लिए ठप रही. हालांकि, फिलहाल बिजली आपूर्ति सुचारू है. क्षेत्र के सभी भूस्खलन क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं. लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग के द्वारा जेसीबी तैनात कर दी गई है. अगर किसी प्रकार का भूस्खलन, आपदा या मार्ग बंद होता है तो जेसीबी के माध्यम से सड़क के मलबे को साफ कर यातायात को सुचारू करने के निर्देश दिए गए हैं.