मसूरी: सुनील हत्याकांड मामले में परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं. परिजनों ने पुलिस पर उनके दो बच्चों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. मामले में भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच ने आज एसएसपी से मुलाकात की. जिसमें उन्होंने एक ज्ञापन सौंपकर मसूरी पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को ज्ञापन देकर मसूरी में सुनील हत्याकांड पर कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा नाबालिग की बेरहमी से पिटाई करने के सम्बन्ध में शिकायत की है. साथ ही मसूरी पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. दौलत कुंवर ने बताया कि कुछ दिन पूर्व सुनील पुत्र सन्तराम निवासी जखनोग लखवाड़ तहसील कालसी देहरादून हाल निवासी मसूरी जार्ज एवरेस्ट की गला रेतकर हत्या की गयी थी, जिसका पोस्टमार्टम के बाद अन्तिम संस्कार दो दिन पहले यमुनापुल पर किया गया था. पूरा परिवार शोकाकुल है. मसूरी कोतवाली पुलिस ने पीड़ित परिवार के बच्चों को मसूरी कोतवाली बुला लिया, जिसमें कि एक बच्चा नाबालिग है. सुबह से लेकर रात 3 बजे तक पुलिस ने कई बार नाबालिग को थर्ड डिग्री देकर सुनील की हत्या का जुर्म में जबरन कबूल करवाना चाहा. जिसके लिए इनको बुरी तरीके से मारा गया. जिसकी पुष्टि मेडिकल द्वारा उच्च स्तरीय जांच डॉक्टरों द्वारा की गयी है.
पढ़ें-ऋषिकेश में हाथी ने साधु को कुचलकर मार डाला, दो ने भागकर बचाई जान