मसूरीःकोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर अभी से तैयारियां की जा रही है. इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के प्रयास से उप जिला चिकित्सालय को कई मशीनें और उपकरण मिले हैं. इन उपकरणों में पीडियाट्रिक वेंटिलेटर, एनआईसीयू बेड, रेडिएंट वार्मर और फोटो थेरेपी मशीन शामिल है. ऐसे में अब छोटे बच्चों का मसूरी में ही इलाज की सुविधाएं मिल सकेगी.
बीजेपी मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए ये उपकरण बच्चों की जीवन को सुरक्षित रखने में महत्वूर्ण भूमिका निभाएंगे. इन उपकरणों में 3 यूनिट पीडियाट्रिक वेंटिलेटर हैं, ये वेंटिलेटर बच्चों की गंभीर बीमारी के इलाज में उपयोग में लाए जाते हैं. इसके अलावा 6 यूनिट एनआईसीयू बेड भी हैं, जो गहन चिकित्सा इकाई में समय से पहले हुए शिशुओं या बीमार शिशुओं की देखभाल में काम आती है.