मसूरी: लाइब्रेरी अकादमी रोड स्थित राजभवन में प्रसिद्ध सिने अभिनेता पद्मश्री टॉम ऑल्टर की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. जहां मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के सदस्यों ने ऑल्टर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी रूपचंद सोनकर ने कहा कि टाॅम आल्टर मसूरी के लोगों के दिलों में बसते थे.
रूपचंद सोनकर ने कहा मसूरी का होने के नाते उनका यहां से बहुत लगाव था. यहां जब भी कोई खेल प्रतियोगिता एसोसिएशन द्वारा आयोजित होता था तो वह मुंबई से मसूरी आते थे. टाॅम आल्टर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते थे. वहीं मसूरी में जब भी शरदोत्सव या विंटर कार्निवाल होता था, वह तब भी मसूरी आते थे और प्रतिभाग करते थे. उनके असमय चले जाने से एसोसिएशन को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि वह मसूरी की खेल प्रतिभाओं व कला के क्षेत्र में जाने वालों को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ते देखना चाहते थे.
उनकी इच्छा थी कि मसूरी में एक फुल मैराथन दौड़ करवाई जाए, जिसकी उन्होंने तैयारी भी कर ली थी, लेकिन इस बीच वह चले गये. मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन उनके इस सपने को पूरा करेगा. 2022 में मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन का पचास साल होने जा रहे हैं, जिसमें टॉम ऑल्टर व अंतराष्ट्रीय रोलर हाॅकी रैफरी नंद किशोर बंबू के नाम से बड़ा खेल आयोजन किया जाएगा.