उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी नगर पालिका की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही जनता, दुकानों में घुसा गंदा पानी

मसूरी नगर पालिका की लापरवाही का खामियाजा जनता को झेलना पड़ रहा है. दरअसल, पालिका प्रशासन ने पिक्चर पैलेस चौक समेत अन्य जगहों पर बंद पड़ी नालियों की सफाई नहीं की है. जिससे थोड़ी सी बारिश में ही नालियां चोक होकर गंदा पानी लोगों की दुकानों में घुस रहा है.

Mussoorie Municipality
दुकानों में गंदा घुसा पानी

By

Published : Jun 28, 2022, 12:47 PM IST

Updated : Jun 28, 2022, 12:57 PM IST

मसूरीःउत्तराखंड में बारिश का मौसम शुरू हो चुका है. लेकिन अभीतक बरसात से निपटने के लिए पुख्ता इंतजामात नहीं किए गए हैं. ताजा मामला मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर देखने को मिला. यहां बारिश की वजह से नालियां चोक हो गईं और सारा गंदा पानी दुकानों में जा घुसा. जिससे कई दुकानदारों का हजारों का सामान बर्बाद हो गया. वहीं, दुकानदारों ने मसूरी नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

दुकानदारों का कहना है कि कई बार मसूरी पिक्चर पैलेस चौक में बंद पड़े नाले को खुलवाने के लिए पालिका प्रशासन और पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता से गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन मामले पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिसका खामियाजा पिक्चर पैलेस चौक पर स्थित दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों और व्यापारियों में मसूरी पालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोश भी देखने को मिला.

ये भी पढ़ेंःमसूरी देहरादून रोड पर मलबे में दबी कार, मार्ग खोलने में जुटा महकमा

पिक्चर पैलेस स्थित परचून की दुकान के स्वामी विनोद कुमार गोयल, मोहन ज्वेलर्स के किशन भाटिया, सैलून स्वामी इदरीश और शाहनवाज का कहना है कि नाला बंद होने के कारण उनकी दुकानों में पानी भर गया. जिससे दुकानों में रखा सामान खराब हो गया. पर्यटन सीजन चरम पर है, जिससे उनका व्यवसाय भी प्रभावित हो गया है. उन्होंने बताया कि नाले की सफाई को लेकर वो कई बार पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता से बात कर चुके हैं, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

वहीं, लोगों की समस्या का संज्ञान लेते हुए मसूरी बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल मौके पर पहुंचे और तत्काल एसडीएम से वार्ता कर नाले को खुलवाने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन की ओर से तत्काल कार्रवाई नहीं की जाती तो वो क्षेत्र की जनता के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. पालिका की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है, लेकिन पालिका प्रशासन लापरवाह बना हुआ है.

ये भी पढ़ेंःसावधान! उत्तराखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट, नदी-नालों से दूर रहने की चेतावनी

हल्द्वानी में झमाझम बारिशःहल्द्वानी में सुबह झमाझम बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. बता दें कि आज मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका जताई है. खासकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की आशंका है. इसके अलावा देहरादून, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिले में भी भारी बारिश हो सकती है. जिसे लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.

Last Updated : Jun 28, 2022, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details