उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी एसडीएम ने दुकानदारों का किया चालान - social distancing awareness

सोमवार को लॉकडाउन का पहला दिन था जिसमें कई चीजों में सरकार द्वारा छूट दी गई थी. वहीं मसूरी में ज्यादातर दुकानें खुलने से लोगों की भीड़ उमड़ गई. जिसे संभालने के लिए एसडीएम वरुण चौधरी ने लोगों को अनावश्यक बाजार में न घूमने की अपील की.

market
मसूरी

By

Published : May 4, 2020, 10:33 PM IST

Updated : May 5, 2020, 10:15 AM IST

मसूरी: सोमवार को लॉकडाउन का पहला दिन था जिसमें कई चीजों में सरकार द्वारा छूट दी गई थी. वहीं मसूरी में ज्यादातर दुकानें खुलने से लोगों की भीड़ उमड़ गई. जिसे संभालने के लिए एसडीएम वरुण चौधरी ने लोगों को अनावश्यक बाजार में न घूमने की अपील की.

मसूरी एसडीएम वरुण चौधरी ने बाजारों का किया निरीक्षण.

वहीं वरुण चौधरी ने बाजार का निरीक्षण करते हुए करीब दस लोगों के दुकानों का चालान किया. उन्होंने दुकानदारों से मास्क अनिवार्य रूप से पहनने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी दुकानदार बिना मास्क के सामान बेचता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वहीं शराब की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ देखते हुए एसडीएम ने पुलिस को निर्देश दिए कि लोगों से दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं नहीं तो दुकानदोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:देवभूमि के लिए गौरवशाली पल, सेना में मेजर जनरल बनी पहाड़ की बेटी

एसडीएम वरुण चौधरी ने कहा कि एक फेस से दूसरे फेस में जब किसी काम को लेकर जाते हैं तो थोड़ी दिक्कत जरूर आती है.ऐसे में बाजार भी खुले हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन पुलिस संयुक्त रूप से लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने की पूरी कोशिश कर रहा है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन कराया जा रहा है. नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : May 5, 2020, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details