मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटन सीजन को देखते हुए व्यापार मंडल ने अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के लिए समय बढ़ाए जाने की मांग की है. लेकिन प्रशासन ने व्यापार मंडल की मांग को ठुकराते हुए तय समय पर ही अतिक्रमण हटाए जाने की बात कही. साथ ही कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी और जो भी अभियान में सहयोग नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
गौर हो कि मसूरी व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने एसडीएम गोपाल राम बिनवाल से माल रोड पर अतिक्रमण हटाए जाने के लिए समय देने की मांग की थी. व्यापारियों का इसके पीछे तर्क था कि पर्यटन सीजन पर अतिक्रमण की कार्रवाई से उनका व्यवसाय प्रभावित हो सकता है. लेकिन एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने व्यापारियों की मांग को ठुकराते हुए तय समय पर ही कार्रवाई की बात कही. साथ ही माल रोड पर व्यवसायियों द्वारा स्वयं अतिक्रमण हटाए जाने का भी निरीक्षण किया.
वहीं दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण के चिन्हीकरण पर उठाए सवाल पर उन्होंने कहा कि वे नक्शा लेकर कार्यालय आएं. जिससे उनकी समस्या का तत्काल निराकरण किया जा सके. जिसको लेकर एसडीएम मसूरी और पालिका अध्यक्ष अनूज गुप्ता के द्वारा व्यापारियों के साथ पालिका सभागार में बैठक की गई. जिसमें व्यापारियों द्वारा माल रोड से अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर समय मांगा गया. व्यापारियों ने कहा कि मसूरी का पर्यटन सीजन कुछ ही दिनों में तेज होने वाला है और ऐसे में अगर अतिक्रमण हटाया जाएगा तो उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. वहीं पर्यटन सीजन भी प्रभावित होगा.