मसूरी:उप जिलाधिकारी मसूरी मनीष कुमार ने बताया कि दवाओं की कालाबाजारी रोकने के उद्देश्य से शहर में मेडिकल स्टोर पर चेकिंग अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के चलते दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए मसूरी शहर में चेकिंग की गई है. दुकानदारों से जरूरी जानकारी ली गई.
उधर, उप जिला चिकित्सालय में भर्ती 19 कोरोना रोगियों में तीन लोग स्वस्थ्य हो गये हैं. वहीं, मलिंगार में कोरोना संक्रमण जांच का शिविर आयोजित किया गया. जहां चार कोरोना संक्रमण के मामले आये हैं, जबकि मसूरी में 30 लोगों में कोरोना के लक्षण पाये गये. इसमें 19 एंटीजन रैपिड हैं तथा 11 आरटीपीसीआर टेस्ट वाले हैं.
मलिंगार में कोरोना संक्रमण जांच शिविर लगाया गया, जिसमें 28 लोगों का परीक्षण किया गया. इसमें से चार लोगों में कोरोना के लक्षण पाये गये. भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष पुष्पा पडियार ने बताया कि मलिंगार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना जांच शिविर लगाया गया था. उन्होंने कहा कि अभी भी लोग कोरोना संक्रमण को छिपा रहे हैं. ऐसे में जागरूकता जरूरी है और ऐसे शिविर मसूरी के हर क्षेत्र व मोहल्लों में लगाये जाने चाहिए.
पढ़ें-उत्तराखंड में कल से 18+ के वैक्सीनेशन पर संशय, नहीं पहुंची वैक्सीन
वहीं, कोविड अधिकारी डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि शुक्रवार को मसूरी में 19 कोरोना लक्षण के मामले आये हैं. जबकि 11 आरटीपीसीआर टेस्ट में संक्रमित पाये गए. उन्होंने भी कहा कि इस तरह के शिविर लगाये जायेंगे लेकिन प्राथमिकता वहां होगी, जहां अधिक मामले आएंगे जिससे संक्रमण का पता लग सके.