मसूरी: लॉकडाउन के दौरान मंगलवार को एसडीएम वरुण चौधरी ने मसूरी में मांस की दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम ने कई मांस की दुकानों पर गंदगी देखकर नाराजगी जाहिर की. वहीं, कई मांस की दुकानों में दस्ताने और मास्क का इस्तेमाल न करने वालों का चालान किया. साथ ही कई दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ा गया.
दरअसल, कोरोना महामारी के चलते एसडीएम ने मसूरी में मांस की दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई मीट दुकानदार खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण के नियम पर खरे नहीं उतरे. इसे देखते हुए एसडीएम ने नियमों का उल्लंघन करने पर दुकान को सीज करने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि सभी मांस विक्रेता अपनी दुकान को साफ सुथरा रखें और नियमानुसार ही मांस की बिक्री करें. वह अपनी दुकान के बाहर रेट लिस्ट के साथ लाइसेंस भी चस्पा करें.