उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: SDM ने मीट की दुकानों का किया औचक निरीक्षण, किया चालान - Lockdown

कोरोना महामारी के चलते मसूरी एसडीएम ने मांस की दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई मीट दुकानदार खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण के नियम पर खरे नहीं उतरे.

Mussoorie
meat shops

By

Published : Apr 28, 2020, 10:15 PM IST

Updated : May 25, 2020, 7:10 PM IST

मसूरी: लॉकडाउन के दौरान मंगलवार को एसडीएम वरुण चौधरी ने मसूरी में मांस की दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम ने कई मांस की दुकानों पर गंदगी देखकर नाराजगी जाहिर की. वहीं, कई मांस की दुकानों में दस्ताने और मास्क का इस्तेमाल न करने वालों का चालान किया. साथ ही कई दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ा गया.

SDM ने मीट की दुकानों का किया औचक निरीक्षण

दरअसल, कोरोना महामारी के चलते एसडीएम ने मसूरी में मांस की दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई मीट दुकानदार खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण के नियम पर खरे नहीं उतरे. इसे देखते हुए एसडीएम ने नियमों का उल्लंघन करने पर दुकान को सीज करने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि सभी मांस विक्रेता अपनी दुकान को साफ सुथरा रखें और नियमानुसार ही मांस की बिक्री करें. वह अपनी दुकान के बाहर रेट लिस्ट के साथ लाइसेंस भी चस्पा करें.

पढ़ें:नितिन गडकरी ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जाना उत्तराखंड के ट्रांसपोर्ट का हाल

मसूरी एसडीएम वरुण चौधरी ने बताया कि कई मांस विक्रेता नियम नहीं मान रहे हैं. इस लिए आज मसूरी में चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान मीट दुकानों में गंदगी देखी गई, उनका चालान किया गया. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. वहीं, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 25, 2020, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details