मसूरी:रविवार को मसूरी एसडीएम वरुण चौधरी, अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती और मसूरी कोतवाल ने कोरोना वायरस संक्रमित क्षेत्र बूचड़खाना का संयुक्त निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम मसूरी ने बूचड़खाना क्षेत्र में लोगों की मदद, सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में पुलिस से जानकारी ली. इसके साथ ही एसडीएम ने इस इलाके के लोगों का हालचाल भी जाना.
मसूरी एसडीएम वरुण चौधरी ने कहा बूचड़खाना में रह रहे लोगों का प्रशासन पूरा ध्यान रख रहा है. उन्होंने बताया क्षेत्र में कोरोना संक्रमित महिला के बच्चे और पति की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें वापस घर भेज दिया गया है. जहां उन्हें 14 दिनों के लिये होम क्वारंटीन कर दिया गया है. संक्रमित क्षेत्र को लगातार दिन में दो बार सैनिटाइज करवाया जा रहा है. साथ ही लोगों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें-बारिश और ओलावृष्टि से आलू में लगा झुलसा रोग, किसान मायूस